बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना वायरस को लेकर बैठक का आयोजन, दिए गए कई निर्देश

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किया.

By

Published : Jul 14, 2020, 8:49 AM IST

officers held a meeting regarding corona virus
अधिकारियों ने की बैठक

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी अधिकारी, पीएमसीएच और एनएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक मौजूद थे. इसमें मुख्य रुप से कोरोना संक्रमण को रोकने के विषय पर चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई निर्देश भी जारी किया.
जांच कार्य में प्रगति का निर्देश
इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि जितने भी टेस्टिंग हो रहे हैं, उनके प्रपत्र प्रतिवेदन तैयार कर प्रतिदिन समय पर भेजा जाए. इसके साथ ही आरटीपीसीआर, ट्रूनट और एंटीजन टेस्ट के कार्य में प्रगति लाई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पटना जिले में 2,000 एंटीजन कीट प्राप्त हो गए हैं और जांच कार्य शुरू हो कर दिया गया है.

अधिकारियों ने की बैठक
7 हजार कीट कराया गया उपलब्धएंटीजन कीट के माध्यम से आधे घंटे के अंदर ही रिपोर्ट का पता चल जाता है, जिससे लोगों को अधिक देर रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ता. पूरे पटना प्रमंडल में 7,000 कीट उपलब्ध कराया गया है,जिससे व्यक्तियों की जांच तुरंत संभव हो सकेगी.एंटीजन कीट से जांचपहले दिन लगभग 250 व्यक्तियों की टेस्ट एंटीजन कीट से की गई और रिपोर्ट भी तुरंत प्राप्त किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेल को जल्द एक्टिव करें और टेलीफोन के माध्यम से पॉजिटिव व्यक्तियों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें.
कोरोना को लेकर हुई बैठक.
होम आइसोलेशन में रहने की अनुमतिप्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन फैसिलिटी की मॉनिटरिंग करें. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर अनुमति दें. जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जाए, जिसके तहत मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की जांच की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details