बिहार

bihar

नीतीश के बेटे निशांत ने डाला वोट कहा- पिताजी और PM मोदी मिलकर कर रहे हैं विकास

By

Published : May 19, 2019, 11:14 AM IST

सीएम नीतीश कुमार के पुत्र ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान उसने प्रधानमंत्री की तारीफ किया.

निशांत, सीएम का पुत्र

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत के साथ सुबह-सुबह वोट डाले. राजभवन से सटे राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया है. निशांत ने ईटीवी संवाददाता अविनाश से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

निशांत ने पीएम मोदी का किया तारीफ

सीएम के बेटे ने वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उसने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और हमारे पिता नीतीश कुमार की पार्टी की गठबंधन देश में विकास कर रही है.

निशांत, सीएम का पुत्र

तेजस्वी यादव के मामले पर बोलने से इनकार

गौरतलब है निशांत सीएम के साथ एक अन्य मार्ग में ही रहते हैं. हालांकि तेजस्वी यादव जिस तरह से नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं. उस पर निशांत ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया उसने कहा कि हमें कुछ भी नहीं पता. साथ ही उसने कहा कि पटना में बूथ होने से वोट डालने में आसानी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details