बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन पर बोले बीजेपी नेता,- 'गरीबों को पैसा नहीं भोजन चाहिए'

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. वहीं बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि गरीबों को पैसा नहीं भोजन चाहिए.

By

Published : Mar 30, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 7:52 PM IST

Naval Kishore Yadav
लॉक डाउन पर बोले बीजेपी नेता

पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. साथ ही गरीबों को मुफ्त अनाज और पैसे देने की घोषणा की गई है. वहीं बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि गरीबों को गेहूं के बजाय आटा दिया जाना चाहिए.

'गेहूं नहीं आटा दिया जाना चाहिए'
करोना वायरस की वजह से गरीब और मजदूरों के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है. इस पर नवल किशोर यादव ने कहा है कि गरीबों को पैसा नहीं भोजन चाहिए.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 310 पर FIR, 4940 वाहन जब्त

'कम्युनिटी किचन है समाधान'
नवल किशोर यादव ने कहा है कि सरकार ने गरीबों को पैसे और गेहूं देने की घोषणा की है. लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है. गरीबों के लिए कम्युनिटी किचन चलाया जाना चाहिए. आटा चक्की बंद पड़े हैं. गेहूं की उपयोगिता नहीं रह जाती है. अगर लॉक डॉन को सफल बनाना है तो पूरे देश में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को मूर्त रूप देना होगा.

Last Updated : Mar 30, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details