बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन में महागठबंधन के MLC प्रत्याशी ने चलाया चुनाव प्रचार अभियान, CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप

आजाद गांधी ने कहा कि हमारे महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की बात और उनकी नौकरी स्थायी करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के घोषणा पत्र में भी इस बात को प्रथामिकता दी गई है.

महागठबंधन के MLC प्रत्याशी
महागठबंधन के MLC प्रत्याशी

By

Published : Oct 18, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:54 PM IST

पटना: 22 अक्टूबर को विधान पार्षद के चुनाव होने हैं. ऐसे में विधान पार्षद के प्रत्याशी लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार और चुनावी रणनीति बनाने मे लगे हैं. इसी क्रम में पुनपुन में महागठबंधन के प्रत्याशी आजाद गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार और चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए को हराना मेरा संकल्प है. इलाके के सभी शिक्षक मतदाता मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से शिक्षकों को ठगा है, उसका बदला वे राजग को हराकर लेंगे.

'शिक्षकों को समान काम के लिए मिलेगा समान वेतन'
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए आजाद गांधी ने कहा कि हमारे महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने की बात और उनकी नौकरी स्थायी करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के घोषणा पत्र में भी इस बात को प्रथामिकता दी गई है.

आजाद गांधी ने आगे बताया कि बिहार के चार लाख से अधिक शिक्षक महागठबंधन के साथ हैं. महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले नियोजित शिक्षक और वित्त रहित शिक्षकों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा. नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की बदतर हालात मुख्यमंत्री के कारण ही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर की तरह काम करा रही है. इसलिए इस बार प्रदेश के सभी शिक्षकों ने एकमत से महागठबंधन को वोट देने का मन बना लिया है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details