पटना: जिले के आईजीआईएमएस अस्पताल स्थित मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा चल रहा है. दरअसल, कॉलेज की एक जूनियर छात्रा के साथ हुई छेडख़ानी पर आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल मचाया है.
मंगलवार शाम से यहां हंगामा जारी है. बताया जाता है कि शुक्रवार को एक जूनियर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई. पीड़ित छात्रा जब छेड़छाड़ की शिकायत करने प्राचार्य और अधीक्षक के पास गई तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कराना प्रबंधन के बस में नहीं है. कॉलेज प्रबंधन के इस ढीले रवैये के कारण छात्र बौखला गए और प्रदर्शन पर बैठ गए.
IGIMS में जूनियर छात्रा से छेड़खानी, विरोध करते हुए धरने पर बैठे छात्र
शुक्रवार को एक जूनियर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि जबतक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता प्रदर्शन जारी रहेगा.
धरने पर बैठे छात्र
कॉलेज में पुलिस बल तैनात
बहरहाल, इस हो-हंगामें को देखते हुए पुलिस कॉलेज कैंपस में तैनात है. कॉलेज प्रबंधन फिलहाल इस मसले पर कुछ नहीं कह रहा है. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि जबतक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता प्रदर्शन जारी रहेगा.
ज्ञात हो कि जिले में पहले ही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है ऐसे में इस नए बखेड़े से मरीजों को और ज्यादा परेशानी होगी.