पटनाःलॉकडाउन में भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सरकुना गांव का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
पटना में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या - पालीगंज अनुमंडल अस्पताल
ग्रामीणों ने बताया कि उमेश यादव पर एक साल पहले गांव के बुजुर्ग की हत्या का आरोप था. उमेश यादव सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज था. जिसमें उमेश यादव सहित पांच आरोपी फरार चल रहे थे.
मौके पर मौत
मृतक की पहचान उमेश यादव के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधियों ने उमेश यादव के सीने में चार गोलियां मारी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि उमेश यादव पर एक साल पहले गांव के बुजुर्ग की हत्या का आरोप था. उमेश यादव सहित छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज था. जिसमें उमेश यादव सहित पांच आरोपी फरार चल रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.