पटना: झारखंड में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि झारखंड में हमारी पार्टी भी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वहां पर हमारा संगठन काफी मजबूत है. इसके लिए हमने कुछ खास सीटों को चिन्हित किया है, जहां से पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी.
चिराग पासवान करेंगे झारखंड दौरा
एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सब कुछ तय हो गया था. उन्होंने बताया कि आने वाले दो-चार दिनों में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान झारखंड का दौरा करेंगे. इसके बाद से ये तो साफ हो गया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल पार्टियों में अलग-अलग चुनाव लड़ने का होड़ शुरू हो गया है.