बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूबे से जल्द दूर होगा ऑक्सीजन संकट 'दूसरे राज्यों से मंगाए जा रहे लिक्विड ऑक्सीजन'

सूबे में कोरोना के कारण हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इस कमी को दूर करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी.

By

Published : Apr 26, 2021, 7:01 PM IST

डॉ. सुनील, जदयू प्रवक्ता
डॉ. सुनील, जदयू प्रवक्ता

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण को कारण स्थिति काफी भयावह हो गई है. एक तरफ संक्रमण के आंकड़े डरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने चिंता बढ़ा दी है. जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील ने आश्वस्त किया है कि सूबे में ऑक्सीजन संकट को जल्द दूर कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः OXYGEN की कमी झेल रहे बिहार के 15 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

स्थिति नियंत्रण में जुटी सरकार
सूबे के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत होने के बाद 15 अस्पतालों ने इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था. जिसके बाद सरकार धीरे-धीरे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. जदयू प्रवकता डॉ. सुनील ने कहा कि हालात को नियंत्रण में करने के लिए सरकार कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन

दूसरे राज्यों से मंगाया जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन
जदयू नेता ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण परेशानी बढ़ गई है. सूबे के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से लिक्विड ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है. साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर भी प्रशासन चौकस है. सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details