बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस में लाइफ सेविंग ड्रग बॉक्स की पटना जंक्शन से हुई शुरुआत

पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में लाइफ सेविंग ड्रग बॉक्स की शुरूआत करने पहुंचे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया. साथ ही प्लेटफार्म पर लगे नए एवीएम मशीन के बारे का रिस्पॉन्स भी जाना.

By

Published : Jun 13, 2020, 9:46 PM IST

पटना
पटना

पटना:जिले में शनिवार को देर शाम पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में दानापुर रेल मंडल डीआरएम सुनील कुमार ने जीवन रक्षक औषधि बॉक्स (लाइफ सेविंग ड्रग्स बॉक्स) का शुभारंभ किया. यात्रियों की आकस्मिक चिकित्सा के लिए रोटरी पटना साउथ के सहयोग से जीवन रक्षक औषधि बॉक्स की शुरुआत की गई. वहीं, मौके पर रोटरी पटना की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. बिंदु सिंह भी मौजूद रहीं.

पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में लाइफ सेविंग ड्रग बॉक्स की शुरूआत करने पहुंचे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण किया. साथ ही प्लेटफार्म पर लगे नए एवीएम मशीन के बारे का रिस्पॉन्स भी जाना. वहीं, डीआरएम ने खुद एवीएम मशीन का उपयोग करते हुए एक n95 मास्क भी खरीदा.

दानापुर रेल मंडल डीआरएम सुनील कुमार

'दवा और उपकरण शामिल'
डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि इस लाइफ सेविंग ड्रग बॉक्स में आकस्मिक आवश्यकता की लगभग सभी उपकरणों और दवाइयों को समाहित किया गया है. साथ ही बॉक्स में ब्लड प्रेशर मापने का उपकरण, शुगर मापने का उपकरण, ऑक्सीजन की मात्रा मापने के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और स्टैथोस्कोप समेत प्राथमिक उपचार के विभिन्न प्रकार के 12 उपकरण भी शामिल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि यात्रा के दौरान गाड़ी में किसी यात्री के बीमार पड़ने की स्थिति में डॉक्टर तो उपलब्ध हो जाते हैं. वहीं, आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की तत्काल उपलब्धता न होने के कारण कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी परिस्थिति को देखते हुए यह सेवा की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details