बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी बोले- 12 मार्च तक हो जाएगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

मांझी ने कहा कि सीटों को लेकर पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जल्द ही सभी सीटों पर अंतिम निर्णय हो जाएगा.

By

Published : Mar 7, 2019, 7:55 PM IST

जीतन राम मांझी

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे में देरी को लेकर हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिले. पूर्व सीएम ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर एक्सरसाइज शुरू हो गई है, लगातार बैठकें हो रही हैं और 12 मार्च तक सीटों पर फैसला हो जाएगा.

जीतन राम मांझी ने कहा कि सीटों को लेकर पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. अब अंतिम दौर की बातचीत चल रही है कि चुनाव में क्या-क्या करना है. उन्होंने कहा कि बहुत सी बातें स्पष्ट हो गई है और जल्द ही सभी सीटों पर अंतिम निर्णय हो जाएगा. मांझी ने उम्मीद जताई कि 12 मार्च तक सभी चीजें तय हो जाएगी.

जीतन राम मांझी, हम अध्यक्ष

गौरतलब है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा काफी पहले हो चुका है. लेकिन महागठबंधन में सीटों का पेंच अभी तक सुलझ नहीं पाया है. जल्द बंटवारे को लेकर एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा राहुल गांधी से मिल रहे हैं, तो वहीं जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव से मुलाकात कर रहे हैं. तेजस्वी कई दिनों बाद पटना लौटे हैं, बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी पार्टियों के साथ बैठक कर सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details