बिहार

bihar

By

Published : Mar 24, 2021, 6:07 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: धनरूआ में जीविका दीदियों ने बनाया ग्रामीण बाजार, खाद्य सामग्री की होगी बिक्री

धनरूआ में ग्रामीण बाजार के नाम पर जीविका दीदियों का 40 लोगों का समूह बनाकर ग्रामीण बाजार बनाया गया है. जहां पर विभिन्न तरह के खाद्य सामग्री की बिक्री की जाएगी और उसे आमद-खर्च समूह की जीविका दीदी के बीच होगी.

धनरूआ
धनरूआ

पटना:मुख्यमंत्री की पायलट प्रोजेक्ट योजना जीविका दीदियों के सहारे चलाने की योजना चल रहा है. ऐसे में अब जीविका दीदी का अपना खुद बाजार होगा. ग्रामीण बाजार के नाम से पूरे बिहार में इन दिनों बजार चलाया जा रहा है.

जीविका दीदी के सहारे सरकार की कई तरह की योजना क्रियान्वित होनी है. गांव-गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने को लेकर जीविका दीदियों इन दिनों कई तरह के काम कर रही है. ऐसे में पूरे बिहार में इन दिनों ग्रामीण बाजार को लेकर जीवीका दीदी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:अगले आठ-दस साल तक पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में लाना संभव नहीं : सुशील मोदी

धनरूआ में ग्रामीण बाजार के नाम पर जीविका दीदियों का 40 लोगों का समूह बनाकर ग्रामीण बाजार बनाया गया है. जहां पर विभिन्न तरह के खाद्य सामग्री की बिक्री की जाएगी और उसे आमद-खर्च समूह की जीविका दीदी के बीच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details