बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM ने सांसदों को डिनर पर बुलाया, जेडीयू सांसद बोले- ट्रिपल तलाक बिल का हम नहीं करेंगे समर्थन

दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि संसद सुचारू रूप से चले और विपक्ष अहम मुद्दों पर सरकार का सहयोग करे. हम लोग यही चाहते

By

Published : Jun 20, 2019, 5:31 PM IST

दिनेश चंद्र यादव, जेडीयू सांसद, मधेपुरा

नयी दिल्ली: पीएम मोदी ने आज लोकसभा और राज्य सभा के सांसदों को बैठक के साथ डिनर पर निमंत्रण दिया है. यह भोज होटल अशोका में होगा. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि जब आज सब लोग जुटेंगे तो कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि संसद सुचारू रूप से चले और विपक्ष अहम मुद्दों पर सरकार का सहयोग करे. हम लोग यही चाहते हैं, उन्होंने कहा कि वैसे तो एनडीए को प्रचंड बहुमत है. किसी भी बिल को पारित कराने में दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर जदयू का बीजेपी से अलग स्टैंड है.

दिनेश चंद्र यादव से खास बातचीत

ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ जदयू
दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि संसद में ट्रिपल तलाक बिल का जदयू समर्थन नहीं करेगी. अगर इस बिल पर वोटिंग हुई तो जेडीयू खिलाफ में वोट करेगी. जेडीयू सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर हम लोग कभी समझौता नहीं कर सकते.

एक देश एक चुनाव के पक्ष में JDU
सांसद ने कहा कि जदयू एक देश एक चुनाव के पक्ष में है. हम लोग चाहते हैं, कि देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हों, अगर ऐसा वातावरण बने तो अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा से जुड़े कुछ अहम मुद्दे मैं संसद में उठाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details