बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 3:01 PM IST

ETV Bharat / state

'यूपी सीएम नाथ संप्रदाय से हैं, जहां मोहम्मद बोध पढ़ाया जाता है, इसपर क्या बोलेंगे गिरिराज सिंह?', JDU ने मांगा जवाब

बिहार में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम से संबंधित प्रश्न होने पर सियासत (Politics Regarding Sanskrit Exam In Bihar) तेज हो गई है. गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए उनके सवाल का जवाब दिया है. इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता ने यूपी सीएम को लेकर गिरिराज सिंह ने भी सवाल किया. पढ़ें पूरी खबर...

संस्कृत परीक्षा को लेकर सियासत
संस्कृत परीक्षा को लेकर सियासत

पटनाः बिहार में संस्कृत परीक्षा को लेकर सियासत तेज हो गई है. संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने संस्कृत बोर्ड सहित सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसको लेकर जेडीयू ने गिरिराज सिंह के सवाल पर पलटवार किया. जेडीयू ने गिरिराज सिंह के साथ साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल उठाया.

यह भी पढ़ेंःसंस्कृत विषय में इस्लाम से संबंधित पूछे गए सवाल, Giriraj Singh ने बिहार सरकार पर लगाया शिक्षा का इस्लामीकरण करने का आरोप

निशाने पर यूपी सीएमः जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कई सवाल किए. उन्होंने कहा कि 'यूपी के सीएम योगी जी नाथ संप्रदाय से आते हैं, जहां मोहम्मद बोध का पाठ पढ़ाया जाता है. इसके बारे में गिरिराज सिंह क्या बोलेंगे?. नीरज कुमार ने साफ कहा कि गंगा जमुनी की तहजीब में कोई भी कोई भाषा पढ़ सकता है, इसमें क्या दिक्कत है.

"गंगा जमुनी तहजीब में कोई भी भाषा कोई भी व्यक्ति पढ़ सकता है. इसे धर्म के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. गिरिराज सिंह को यह बताना चाहिए कि यूपी सीएम नाथ संप्रदाय से आते हैं. वहां मोहम्मद बोध पढ़ाया जाता है. उसपर उनकी क्या राय है. यह पढ़ना हिंदू धर्म और सनातन धर्म के अनुकूल है या नहीं है. हिंदी भाषी लोग उर्दू भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उर्दू जानने वाले लोग हिंदी भी पढ़ते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, JDU

क्या बोले गिरिराज सिंह? शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने संस्कृत बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में भी संस्कृत का इस्लामीकरण हो गया है. गिरिराज सिंह ने अपने X एकाउंट पर बिहार सरकार के सवाल किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को भी घेरने का काम किया. इसी सवाल को लेकर जदयू ने तीखा जवाब दिया है.

गिरिराज सिंह का पोस्ट

क्या है मामलाः 26 अक्टूबर को बिहार में 9वीं कक्षा की संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. इस परीक्षा में संस्कृत के पेपर में इस्लाम धर्म से संबंधी प्रश्न पूछे गए. 10 लघु उत्तरीय प्रश्न में 5 इस्लाम धर्म से प्रश्न रहे. यही नहीं दीर्घ उत्तरीय में दो प्रश्न इस्लाम से संबंधी रहे. इसको लेकर बिहार में सिसायत तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details