बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में राघोपुर में पीपा पुल पर भीषण जाम, घंटों फंसे रहे सैकड़ों लोग

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ने वाले पीपापुल पर भीषण जाम लग रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पीपा पुल पर ओवर टेकिंग करने के कारण प्रतिदिन ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है और रोज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.

By

Published : May 18, 2021, 3:50 PM IST

lockdown
lockdown

वैशाली:बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. ताकि बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लॉकडाउन के पालन करने को लेकर लोगों को अपने अपने घरों में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.

इधर, सोमवार को राघोपुर दियारे को राजधानी पटना से जोड़ने वाले पीपा पुल पर भीषण जामकी जो तस्वीर सामने आई है. वह डरावनी है. इस तस्वीर से ना सिर्फ गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि यह संकेत भी है कि इस तरह के हालात में कोरोना महामारी को रोक पाना संभव नहीं है. कोरोना काल में सरकार से जारी लॉकडाउन में यह तस्वीर से स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है.

देखें रिपोर्ट...

भीषण गर्मी में जाम
जाम के दौरान दर्जनों सवारी मालवाहक गाड़ी के साथ सैकड़ों लोग तेज धूप की भीषण गर्मी झेलने को मजबूर रहे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन पीपा पुल पर कहीं नजर नहीं आया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जाम में फंसे कई लोग बिना मास्क के देखे गए. यहां प्रशासनिक शिथिलता से बिहार सरकार के गाइडलाइन का पालन राघोपुर में आम लोग नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले

स्थानीय लोगों के मुताबिक पीपा पुल पर ओवर टेकिंग करने के कारण प्रतिदिन ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है और रोज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इसकी सुधि नहीं ली जा रही है. बता दें कि कि राघोपुर दियारा इलाका प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है, जहां से वह जीतकर विधायक बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details