पटनाः बिहार की सड़कें मजबूत और बेहतर कैसे बने इसको लेकर जिले में एनएचआई के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव शामिल हुए. परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के साथ पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर और अधिकारियों ने इंफ्रा टॉक समिट 2020 के तहत विचार विमर्श किया गया.
नई तकनीक की जरूरत
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ परिवहन को संचालित करने के लिए नई तकनीक की जरूरत है. जिससे सड़क और परिवहन दोनों अच्छे से काम कर सके. उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में आजकल लोग तकनीक के सहारे कंप्रोमाइज करना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले काम को लेकर डीपीआर बनाया गया था और सड़क की क्वालिटी पर ज्यादा फोकस थी.