बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेयर के विरुद्ध मामले पर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई, सीता साहू ने नहीं दिया नोटिस का जवाब

याचिका में मेयर सीता साहू पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले पर अगली सुनवाई 25 फरवरी को की जाएगी.

By

Published : Feb 11, 2021, 2:00 PM IST

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

पटनाःमेयर सीता साहू के विरुद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर आज पटना हाइकोर्टमें सुनवाई हुई. जहां सुनवाई के दौरान मामले में उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 18 फरवरी तक की मोहलत दी गई.

हाइकोर्ट में आज जस्टिस शिवा जी पांडेय की खंडपीठ ने अविश्वास प्रस्ताव में पराजित उम्मीदवार मीरा देवी की याचिका पर सुनवाई की. पिछली सुनवाई में पटना नगर निगम और मेयर सीता साहू को कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. पटना नगर निगम की ओर से जवाब दायर कर दिया गया. लेकिन मेयर सीता साहू ने अबतक जवाब नहीं दिया था.

ये भी पढ़ेंःनीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR

मेयर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप
याचिकाकर्ता की ओर से सभी 75 वार्ड आयुक्तों को भी पार्टी बनाया गया है. पटना नगर निगम को उन सभी को नोटिस सर्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. याचिका में मेयर सीता साहू पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट के समक्ष पक्ष पेश किया. मामले पर अगली सुनवाई 25 फरवरी को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details