बिहार

bihar

Patna High Court: वैशाली जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल चुनाव, अंतिम मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले पर सुनवाई

By

Published : Mar 21, 2023, 11:04 PM IST

पटना हाईकोर्ट ने वैशाली जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल चुनाव की अंतिम मतदाता सूची से दिघी पूर्वी और दिघी पश्चिम नगर पंचायत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का नाम हटाने से संबंधित याचिका पर सुनवाई की. इस मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मामले को सहकारिता विभाग के पास भेजने का निर्देश दिया.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

पटना:पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने वैशाली जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल चुनाव की अंतिम मतदाता सूची से दिघी पूर्वी और दिघी पश्चिम नगर पंचायत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का नाम हटाने से संबंधित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा (Justice Satyavrat Verma) ने राकेश कुमार मिश्रा द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले को बिहार सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष भेजने का निर्देश दिया है, ताकि इस मामले का निराकरण किया जा सके.

ये भी पढ़ें- OBC-EBC आयोग बनाएगी नीतीश सरकार, हाईकोर्ट से पुनर्विचार याचिका वापस लिया

मतदाता सूची से नाम हटाने मामले पर सुनवाई: याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एसबीके मंगलम ने कोर्ट को बताया कि प्रतिवादी सं. 12 और 14 दिघी पूर्व और दिघी पश्चिम पैक्स के सदस्य थे. ये अब हाजीपुर नगर परिषद के क्षेत्र में शामिल है. इस तरह पैक्स ने नगरपालिका क्षेत्र में शामिल होने के बाद अपनी पहचान खो दी है. जो वैशाली जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, हाजीपुर द्वारा बनाए गए उपनियमों के संदर्भ में मतदाता और प्रतियोगी होने के लिए एक आवश्यक शर्त है.

कोर्ट ने सहकारिता विभाग के पास मामला भेजने का दिया निर्देश: सुनवाई के दौरान स्टेट इलेक्शन अथॉरिटी के अधिवक्ता मुकेश कुमार ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि नि:संदेह उपरोक्त 2 पैक्स को हाजीपुर की नगरपालिका सीमा के भीतर शामिल किया गया है. लेकिन फिर भी आज तक पैक्स के उपनियमों को दिनांक 24.11.2009 के पत्र संख्या 7477 के मद्देनजर संशोधित नहीं किया गया है. रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा, इस तरह, उपरोक्त 2 पैक्स अभी भी पैक्स की पहचान को बनाए रखते हैं. इस पर कोर्ट ने मामले को निष्पादित करते हुए इसे बिहार सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष भेजने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details