बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश को लिखे 'VIP' खत पर सियासत, HAM ने कहा- दबाव की राजनीति कर रहे हैं मुकेश सहनी

मुकेश सहनी द्वारा सीएम नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्या एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है? अब मांझी की पार्टी और राजद ने एक साथ वीआईपी पार्टी पर हमला बोला है.

By

Published : Jun 11, 2021, 2:31 PM IST

हम और राजद ने मुकेश सहनी पर साधा निशाना
हम और राजद ने मुकेश सहनी पर साधा निशाना

पटना: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनीका सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) को लिखे गये खत के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने कहा है कि मुख्यमंत्री को खत लिखकर कोरोना को लेकर लिया गया विधायक फंड वापसी के लिए कहना उचित नहीं है. वहीं राजद (RJD) ने कहा कि मुकेश सहनी बिहार सरकारपर दबाव की राजनीति कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Lalu: राबड़ी ने लालू को खिलाया केक, बेटियों ने लिखा भावुक कर देने वाला संदेश

हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मुकेश सहनी ने जो पत्र लिखा है, वो ठीक नहीं है. क्योंकि इस महामारी के दौरान सीएम रिलीफ फंड में न जाने कितने लोगों ने पैसा दान किया है. अब ऐसे में सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए विधान परिषद और विधायकों का जब सरकार ने फंड लिया है. जिसे अब वापसा मांगना उचित नहीं है.
'वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी कहीं से गाइड हो रहे हैं. इसी की वजह से उन्होंने दबाव की राजनीति करने के लिए पत्र लिखा हैं'- विजय यादव, हम प्रवक्ता

देखें वीडियो

सरकार में नहीं चल रही मुकेश सहनी की बात
वहीं इस मसले पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कभी जीतन राम मांझी अपनी मांगों को लेकर सवाल खड़ा करते हैं. अब कभी मुकेश सहनी सरकार के कार्यों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. विधायक फंड और विधान परिषदों का द्वारा लिए गए फंड को वापस किये जाने की मांग रहे हैं.

'सत्ताधारी दल के लोग ही इस तरह की बात कह रहे हैं. जिससे पता चलता है कि सरकार में इन लोगों की नहीं चल रही है. जिसकी वजह से इन लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है. अब साफ हो गया है कि यह लोग सत्ता में बैठकर मलाई खाने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे हैं.'- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें : Happy Birthday Lalu: बेटी मीसा के आवास पर हैं लालू, पारिवारिक उत्सव के तौर पर जन्मदिन मनाने की है तैयारी

फंड वापस करने की मांग
बता दें कि मुकेश सहनी ने खत लिखकर नीतीश कुमार से मांग की है कि वे विधायक फंड से लिया गया पैसा वापस कर दें. गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने कोरोना से निपटने के नाम पर विधायकों और विधान पार्षदों के फंड से दो-दो करोड़ रूपये ले लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details