बिहार

bihar

बढ़ते अपराध पर मांझी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- दुष्कर्म के आरोपियों को CM दिलाएं फांसी

By

Published : Oct 22, 2019, 6:34 PM IST

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दुख जताया और सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जुमलेबाजी छोड़ बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाएं.

jitan ram manjhi

पटना:राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सीएम नीतीश पर तेवर तल्ख हैं. राज्य में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर उन्होंने दुख जताया है. सीएम नीतीश को घेरते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

बता दें कि राज्य में लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस पर मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अब 'कानून अपना काम करेगी' का जुमला छोड़कर बच्चियों से दुष्कर्म करने के आरोपी को फांसी की सजा दिलानी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

दोषियों को मिले फांसी की सजा- मांझी
जीतन राम मांझी ने सरकार के इस मामले पर मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार से प्रार्थना है कि नाबालिग बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत करने वालों को एक्सक्लूसिव कोर्ट बैठाकर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक फांसी की सजा दिलवाई जाए. दोषियों को सजा मिलते ही इस तरह की घटनाएं कम हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details