पटना: बिहार के बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह की वायरल हुई ऑडियो क्लिप के मामले में पुलिस ने एफएसएल का सहारा लिया है. इसके लिए अनंत सिंह को एक अगस्त को एफएसएल कार्यालय में उपस्थित होना है. इस पूरे मामले में एसएसपी गरिमा मलिक और ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि अनंत सिंह को हर हाल में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के समक्ष उपस्थित होना होगा. अगर वो उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पूरे मामले को लेकर देर रात सचिवालय पुलिस और पंडारक पुलिस ने अनंत सिंह से उनके पटना के 1 माल रोड स्थित आवास पर पूछताछ की है. वहीं, पुलिस ने अनंत सिंह के आवास के बाहर एफएसएल जांच का नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस के मुताबिक अनंत सिंह को 1 अगस्त को एफएसएल कार्यालय में उपस्थित होना है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से एक अनंत सिंह की एक ऑडियो क्लिप जोरों से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप के मुताबिक अनंत सिंह ने सुपारी किलर्स को कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी दी थी. इसके एवज में वो साजिश रच रहे थे. इसी मामले को लेकर पुलिस ने अनंत सिंह पर कार्रवाई की है. एक अगस्त को एफएसएल कार्यालय में वायरल हो रही ऑडियो क्लिप और अनंत सिंह की वॉइस का मिलान किया जाएगा.