बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सालिमपुर अहरा के गली नंबर दो का है.

By

Published : Jun 20, 2020, 7:12 AM IST

patna
patna

पटना:गांधी मैदान पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवक एक्सचेंज से अंतर्राष्ट्रीय कॉल को स्थानीय बनाकर लाखों की कमाई करते थे. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में सालिमपुर अहरा के गली नंबर दो का है.

भारत संचार निगम को लगाया करोड़ों का चूना
पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति निजी तौर पर एक्सचेंज का संचालन कर रहा है. इससे खासतौर पर खाड़ी देशों, यूरोप और अमेरिका के शहरों में कॉल कराई जा रही है. इस मामले के बारे में भारत संचार निगम लिमिटेड के स्थानीय विशेषज्ञों ने भी पुलिस को जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय कॉल हो रही है. लेकिन उसके बराबर का राजस्व नहीं आ रहा है.

वीओआईपी के जरिए करते थे कॉल
गिरफ्तार युवक बंगाल और झारखंड के हैं. ये लोग वॉइस ओवर इंटरनेशनल प्रोटोकॉल ऐप के जरिए अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय बनाकर हर महीने लाखों रुपए की मोटी कमाई करते थे. पकड़े गए दोनों साइबर फ्रॉड विदेशी मोबाइल एप सर्विस प्रोवाइर का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में तब्दील कर करोड़ों रुपए का चूना लगाते थे. मिली जानकारी के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना अनुराग गुप्ता, रितेश और विकास है. इन लोगों पर बंगाल में भी फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details