पटना:देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 26 हजार के पार हो चुकी है. ऐसे में विशेषज्ञों ने सरकार को आपनी राय देते हुए कहा की अर्थव्यवस्था मजबूत कैसे हो, संक्रमण कैसे रुके. इसके लिए सरकार को हर क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय लेनी जरूरी है. तभी हम आगे बढ़ सकते हैं.
बिहार मे कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग साढ़े 6 हजार के आसपास होने वाली है. ऐसे मे देश में एक बार फिर लॉकडाउन की चर्चा होने लगी है.
डीएम दिवाकर, आर्थशास्त्री 'सरकार को लेनी चाहिए एक्सपर्ट की राय'
आर्थशास्त्री डीएम दिवाकर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले ही हेल्थ एक्सपर्ट से राय लेनी चाहिए थी, जो सरकार ने नहीं किया और और नतीजा ये हुआ की अब कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को लगातार वृद्धि होती जा रही है. लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था तहस नहस हो गई. सरकार के पास अभी मौका है. अर्थव्यवस्था को बचाना और कोरोना को रोकना है. तो हर क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय लेना होगा.
क्या कहते हैं समाजशास्त्री
वहीं, समाजशास्त्री डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसी स्थिति मे हम फिर से लॉकडाउन की तरफ जा सकते है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद हम ऑनलॉक में आए. सरकार ने ढिलाई तो दी, जिसका नतीजा ये हुआ की संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को अब संख्त होना होगा. मास्क को ड्रेस कोड़ मे शामिल कराना होगा.