बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

पीएम मोदी आज कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जाएंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान संगठनों के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड तक आकर प्रदर्शन की इजाजत दे दी है.

By

Published : Nov 28, 2020, 7:08 AM IST

bihar-news-today
bihar-news-today

पीएम मोदी का पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद दौरा
भारतीय कंपनियां कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में लगी हुई हैं. वहीं भारत में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेंगे. पीएम मोदी आज कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जाएंगे.

आज की 10 बड़ी खबरें

आज भी जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन
किसान संगठनों के दिल्ली चलो के नाम पर गुरुवार से हो रहा है. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान अब आज दिल्ली कूच कर घेराव का ऐलान किया है. किसानों कहना है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान संगठनों के प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड तक आकर प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शनकारी किसान भी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर से चले किसान शनिवार को दिल्ली में दाखिल हो सकते हैं.

किसानों का प्रदर्शन

लोजपा का 20वां स्थापना दिवस
लोक जनशक्ति पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा. स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा स्तर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अत्यधिक भीड़ की अवस्था नहीं बने. इसलिए पार्टी का स्थापना दिवस समारोह विधानसभा मुख्यालय में ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मनाएं.

लोजपा का 20वां स्थापना दिवस

राज्य में समय से पहले शीतलहर की होगी एंट्री
आज झारखंड, बिहार, यूपी समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान यहां के जगहों के तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. जिससे ठंड और भी बढ़ जाएगी. आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे बाद बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

शीतलहर की होगी एंट्री

इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन को लेकर आज आखिरी दिन
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट एलॉयमेंट व च्वाइस फिलिंग रविवार से आरंभ हो गई है. आज अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग एवं सीट एलॉयमेंट लॉक कर सकते हैं.

IAF भर्ती रैली 2020: शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी IAF भर्ती रैली के लिए airmenselection.cdac.in के जरिए 28 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए रैलियां यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में आयोजित होंगी. ये भर्ती रैलियां 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी. इनमें अधिकांश पदों के लिए साइंस साडड से 12वीं पास की योग्यता मांगी गई है.

IAF भर्ती रैली 2020

जम्मू कश्मीर में आज होंगे जिला विकास परिषद के चुनाव
पहली बार केंद्र शाषित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव होना है. चुनाव आठ चरणों में आयोजित किया जाएगा. चुनाव का पहला चरण आज यानी 28 नवंबर और अंतिम यानी आठवां चरण 19 दिसंबर को समाप्त होगा. पहले चरण की 43 सीटों पर शनिवार को मतदान होना है, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन जनपद न्यायालयों को शनिवार और रविवार को पूर्ण तौर पर बंद रखने का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जनपद न्यायालयों को सप्ताह में सिर्फ 5 दिन खोलने का आदेश दिया है. हर शनिवार और रविवार को इन अदालतों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट

हावड़ा से खुलेगी बड़बिल स्पेशल ट्रेन
साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा हावड़ा बड़बिल ट्रेन स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत ट्रेन आज नवंबर के दिन हावड़ा से खुलेगी.

हावड़ा से खुलेगी बड़बिल स्पेशल ट्रेन

NEET 2020 Counseling: आज घोषित होंगे दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के मुताबिक राउंड 2 यूजी काउंसलिंग 2020 के रिजल्ट 28 नवंबर 2020 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर चेक कर पाएंगे. एमसीसी द्वारा निर्धारित दाखिला प्रक्रिया के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को आज जारी होने वाले नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा.

NEET: आज घोषित होंगे दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details