दुर्गा पूजा का दूसरा दिन आज
17 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो गई जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर नवरात्रि की पूजा करेंगे. 18 अक्टूबर को मां ब्रह्मचारिणीकी पूजा की जाती है. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, देवी ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करती हैं. देवी की पूजा से मंगल ग्रह के बुरे और नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं। इस दिन का रंग हरा होता है.
सीएम नीतीश और सुशील कुमार मोदी की संयुक्त चुनावी सभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की संयुक्त चुनावी सभा 18 अक्टूबर को होगी. एनडीए के दोनों प्रमुख नेता बक्सर और भोजपुर जिले की कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त निश्चय संवाद को सम्बोधित करेंगे. पहली सभा बक्सर जिले के उच्च विद्यालय मैदान, चैसा में होगी. दूसरी मीटिंग डुमरांव विधानसभा के नावानगर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में, तीसरी सभा तरारी स्टेडियम में और चैथी मीटिंग जगदीशपुर विधानसभा के जगदीशपुर स्थित एसएस उच्च विद्यालय के मैदान में होगी.
तेजस्वी भरेंगे हुंकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10:15 बजे मोकामा विधान सभा क्षेत्र के मेकरा ग्राम, पूर्वाह्न 11:05 बजे सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के महंथ स्टेडियम मैदान चानन, दोपहर 11:55 बजे जमुई विधान सभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान कचहरी चैक जमुई में, अपराह्न 12:45 बजे शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय घघौर घाट कुटुम्बा, अपराह्न 01:35 बजे गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के सैनिक वैष्य उच्च विद्यालय गोविंदपुर, अपराह्न 02:25 बजे नवादा विधान सभा क्षेत्र के इंटर विद्यालय नादरीगंज औरअपराह्न 03:15 बजे शेरघाटी विधान सभा क्षेत्र के रंगलाल हाई स्कूल मैदान शेरघाटी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल करेंगे प्रेस वार्ता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिनांक 18 अक्टूबर को अपराह्न 01:30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी का 'बोले बिहार, बदले सरकार' प्रचार गीत को लॉन्च करेंगे.
बीजेपी का चुनावी जनसभा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय 11:00 बजे उच्च विद्यालय, गहिलापुर, दरौली, 12:35 बजे खेल मैदान, दौलतपुर, कोईलवर बडहरा, 2:00 बजे हल्दीया पुरावा फुटबॉल मैदान, कटोरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.