मोतिहारी:केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 22 जनवरी से तीन दिनों तक हड़ताल की घोषणा की है. जिसे देखते हुए पूर्वी चंपारण में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. हालांकि सरकार की तरफ से निर्धारित सूची में से कुछ दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा हड़ताल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एसोसिएशन ने आईसीयू वाले मरीज के लिए आपातकालीन दवा उपलब्ध कराने की बात कही है.
बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के सामने कई मांग रखते हुए 22, 23 और 24 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की है. जिसमें दवा दुकान के लिए फर्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म करना और ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण को सरल बनाने की मांग प्रमुख है. इसका असर पूर्वी चंपारण में भी पड़ना तय है. हालांकि इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. वहीं, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियशन के जिलाध्यक्ष अशफाक करीम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार के आग्रह पर निजी नर्सिंग होम में इमरजेंसी सेवा के तहत आईसीयू को हड़ताल से दूर रखने का निर्णय लिया है.