बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य के लिए DM को मिला स्कॉच अवार्ड

कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य के लिए पटना के डीएम कुमार रवि को स्कॉच अवार्ड दिया गया है. डीएम ने कहा कि यह पटना के लिए गौरव की बात है.

By

Published : Aug 31, 2020, 10:45 PM IST

patna
DM को मिला स्कॉच अवार्ड

पटना:कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्य में सराहनीय और उल्लेखनीय भूमिका को देखते हुए डीएम कुमार रवि को स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया. डीएम पटना को स्कॉच ग्रुप नई दिल्ली ने स्कॉच अवॉर्ड प्रदान किया है.

स्कॉच ग्रुप्स ने दिया सम्मान
यह एवार्ड सिविलियन क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य के लिए स्कॉच ग्रुप्स की ओर से प्रदान किया जाता है. वहीं डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम दिन रात एक कर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सदैव सक्रिय और तत्पर रही है. अभी भी तत्परता से काम करती नजर आती है.

क्या कहते हैं डीएम
इस सम्मान के बाबत डीएम पटना कुमार रवि ने यह जानकारी दी कि जिला प्रशासन के कर्मियों के अमूल्य योगदान को देखते हुए स्कॉच ग्रुप ने जिला प्रशासन पटना का चयन किया. टीम के कप्तान- जिला पदाधिकारी को यह सम्मान प्रदान किया गया है. जो जिले के लिए गौरव की बात और अविस्मरणीय उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details