बिहार

bihar

बिहार विधानसभा का बजट सत्रः आज शिक्षा विभाग के बजट पर होगी चर्चा

By

Published : Mar 10, 2022, 10:54 AM IST

बिहार विधानसभा में बजट सत्र 2022 (Bihar Assembly Budget Session 2022) का 9 वां दिन है. आज शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी. जिसमें सराकर की तरफ से प्रशनों का जवाब दिया जाएगा.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

पटनाःबिहार विधानसभा में बजट सत्र 2022 गुरुवार को भी प्रश्नकाल से शुरू होगा. प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी. वहीं दूसरे हाफ में शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के बजट (Discussion On Education Budget) पर चर्चा होगी. उसके बाद सरकार का उत्तर भी होगा. विधानसभा की कार्यवाहीपर पांच राज्यों के चुनाव का भी असर दिख सकता है. ऐसे में सदन हंगामेदार होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी चुनाव: रुझानों से बिहार में जश्न की तैयारी, एकसाथ मनेगी होली और दिवाली



बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे जिसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे.

प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और फिर ध्यान कर्षण भी होगा जिसमें सरकार का उत्तर होगा. दूसरे हाफ में आज शिक्षा विभाग संसदीय कार्य विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी विभागीय मंत्री का उत्तर होगा और चर्चा के बाद सरकार सदन से बजट पास कराएगी.

ये भी पढ़ें: CPIML के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

बता दें कि पिछले 8 दिनों से विपक्ष की ओर से सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश हो रही है सदन के बाहर और सदन के अंदर भी विपक्ष हंगामा भी कर रहा है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठा भी रहा है बुधवार को भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मनरेगा के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के सदस्य भी सरकार की मुश्किल सवालों के माध्यम से बढ़ा रहे हैं. खासकर बीजेपी के सदस्य लगातार कई ऐसे सवाल सदन में ला रहे हैं जिससे सरकार की परेशानी बढ़ रही हैं. आज भी सदन हंगामेदार होने के आसार हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details