पटना:राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सोमवार को महान समाजवादी और चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित दर्जनों राजद नेता ने राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पटना: राजद कार्यालय में मनाया गया समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि
राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सोमवार को महान समाजवादी और चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई.
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश का भविष्य समाजवाद ही है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं समाजवाद का फॉर्मूला भारत में अगर किसी ने तैयार किया है तो वह डॉक्टर लोहिया थे. जिस पर आज भी लोग उनके समाजवाद के फॉर्मूला पर चलने को तैयार हैं.
समाजवाद ही है भारत का भविष्य
वहीं उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लगातार उनके आदर्श पर चल रही है. आज हम लोगों ने फिर से उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा बताए गए समाजवाद के रास्ते पर राजद को आगे बढ़ाने का शपथ लिया है. इस मौके पर जगदानंद सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज देश को चला रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि समाजवाद ही भारत का भविष्य है. इसी रास्ते पर चलकर भारत आगे बढ़ सकता है.