बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को माननी चाहिए, लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं: दानिश रिजवान

कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम के बातों का स्वागत किया है.

Danish Rizwan
Danish Rizwan

By

Published : Apr 20, 2021, 11:11 PM IST

पटना: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश आज कोरोना के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़ रहा है. बीते कुछ दिनों में जो फैसले लिए गए हैं. उससे कोरोना की स्थिति को सुधरेंगे. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम के बातों का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जी ने भी सर्वदलीय बैठक में ये बात कही थी कि इस हालात में लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए, क्योंकि गरीबों की हालात और खराब हो जाएगी. प्रधानमंत्री के सुझाव को लोगों को मानना चाहिए, जिससे कोरोना की लड़ाई हमलोग जीत सकते है. लॉकडाउन इसका विकल्प नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी होगी': दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. महामारी की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. बता दें कि देश में रोज ही रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details