बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमाः संगम घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस माह को त्योहारों का महीना भी कहा जाता है. इस माह में दिपावली, 4 दिनों का महाव्रत छठ, तुलसी विवाह और कार्तिक स्नान आता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

By

Published : Nov 12, 2019, 12:50 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा

पटनाः कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर क्षेत्र के हल्दी छपरा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीढ़ रही. इस घाट को संगम घाट भी कहा जाता है. यहां गंगा, सोन और सरयू का मिलन होता है. इसको लेकर अहले सुबह से ही घाट पर पहुंच कर श्रद्धालुलों ने संगम घाट पर स्नान कर मंदिरो में पूजा अर्चना की. इस मौके पर प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालुओं ने कड़े इंतजाम के बीच संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

कार्तिक पूर्णिमा का है विशेष महत्व
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस माह को त्योहारों का महीना भी कहा जाता है. इस माह में दिपावली, 4 दिनों का महाव्रत छठ, तुलसी विवाह और कार्तिक स्नान आता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का अपना अलग ही महत्व होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था. जिसकी खुशी में देवताओं ने हजारों दीप जलाकर दिवाली मनाई थी. तब से आज के दिन हर साल देव दिपावली के रुप में मनाई जाती है.

ये भी पढ़े- नालंदाः ऑटो पलटने से 13 लोग गंभीर रूप से घायल, कार्तिक स्नान कर लौट रहे थे सभी

पूजा अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना
घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओ का कहना है कि कार्तिक मास का महिना शुभ महिना होता है. इस माह में आने वाले पूर्णिमा के दिन स्नान करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. स्नान करने आई श्रद्धालु शकुंतला देवी ने बताया कि उन्होंने संगम में स्नान कर पूरे परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details