पटना: राजधानी पटना स्थित भाकपा माले कार्यालय में राज्य कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में बिहार के सभी जिलों से नेता बैठक में शामिल हुए. माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक दिवसीय बैठक बुलाई गई.
पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है चुनाव के मुद्दे और सीटों के तालमेल पर चर्चा करना. बिहार के सभी जिलों से हमारे नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं. सभी के साथ चर्चा की जाएगी कि किस तरीके से पार्टी चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच जाएगी. क्या कुछ मुख्य मुद्दा होगा?
'जनता एनडीए के सरकार को उखाड़ फेखेगी'
माले सदस्य ने बताया कि जनता को जिस तरीके से सरकार ने धोखा दिया है और सभी वादे खोखले साबित हुए हैं. उन सभी को उजागर करते हुए पार्टी जनता के बीच जाएगी. उन्हें जागरूक करेगी और इस चुनाव में भाजपा, जदयू के सरकार को उखाड़ फेखेगी.