पटना:पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 30वें पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यव्यापी कोविड सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की अध्यक्षता में स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मेडिकल किट जिसमें जीवनरक्षक दवाओं के अलावा मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य मेडिकल सामान आम लोगों के बीच बांटा गया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश मुख्यालय में कोविड जांच केंद्र भी स्थापित किया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपनी जांच कराई.
इसे भी पढ़ें:अररिया में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि, गरीब और जरूरतमंदों के बीच सहायता राशि का वितरण
कोविड सेवा दिवस
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि आधुनिक भारत के रचयिता भारत रत्न राजीव गांधी की बलिदान दिवस पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने कोविड सेवा दिवस के रूप में सेवा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि रत्न भारत राजीव गांधी आदर्श पुरुष थे. उन्होंने पंचायती राज को मजबूत करके शहरों से विकास को गांवों तक पहुंचाने का काम किया. उनके विशाल व्यक्तित्व की देन थी जो भारत आधुनिकता के ओर अग्रसर हो सका.