बिहार

bihar

By

Published : May 22, 2020, 11:07 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:51 PM IST

ETV Bharat / state

शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने CM नीतीश को लिखा पत्र

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शिक्षकों के वेतन और बकाया भुगतान करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने

कांग्रेस
डॉ. मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

पटना:बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन और बकाया भुगतान समय पर नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. झा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेते हुए हर कोटि के शिक्षकों को अविलम्ब उनका वेतन और बकाया भुगतान करवाने का कष्ट करें.

डॉ. मदन मोहन झा ने यह आग्रह किया है कि मासिक वेतन और सातवें वेतन के एरियर भुगतान में न्यायालय के आदेशों के आलोक में कोषांग की स्थिति को अंतिम रूप से स्पष्ट कर दिया जाए, तब तक भुगतान पर रोक के आदेश को वापस लिया जाए.

शिक्षकों को होती है कठिनाई

इसके साथ ही पत्र में ये कहा गया है कि सरकार के शिक्षा विरोधी नीति और निर्णयों के कारण बार-बार हर कोटि के शिक्षकों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है, चाहे वो वित्तरहित शिक्षक हो या नियोजित शिक्षक हो, या मदरसा के शिक्षक हों, या संस्कृत के शिक्षक हों, या फिर अन्य कोई शिक्षक हो.

'समय पर वेतन नहीं, गुणनवत्तापूर्ण शिक्षा की बात'
इधर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने भी सरकार से शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात तो करती है, लेकिन शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय पर वेतन दिए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी है. कुमार ने तत्काल शिक्षकों को बकाए वेतन का भुगतान करने की मांग की है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:51 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details