बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण-भूमिहारों को जगह न मिलने पर BJP नेतृत्व को मिल रही बधाई, पटना में लगे पोस्टर

मंत्रिमंडल विस्तार में भूमिहार और ब्राह्मणों को जगह न मिलने पर बीजेपी कर्यालय के सामने पोस्टर लगाया गया है. जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार में भूमिहार-ब्राह्मण को जगह न देने के लिए बीजेपी नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई देकर तंज कसा गया है.

चिपकाया पोस्टर
चिपकाया पोस्टर

By

Published : Feb 16, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:04 PM IST

पटना: नीतीश सरकार केमंत्रिमंडल विस्तारमें भूमिहार और ब्राह्मणों को जगह नहीं दी गई है. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष और बिहार प्रभारी पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. बिहार बीजेपी के कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बीजेपी के नेताओं को धन्यवाद दिया गया है.

बीजेपी के बढ़ाते रहे आगेबीजेपी नेतृत्व को बधाई
बीजेपी कर्यालय के सामने पोस्टर में लिखा गया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भूमिहार ब्राह्मण को जगह नहीं देने के लिए बीजेपी नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई. पोस्टर में कोई ओर नहीं बल्कि बीजेपी के नेता अमरेन्द्र कुमार शर्मा और अक्षय कुमार है. ये दोनों पार्टी में महामंत्री के पद पर रह चुके हैं. इनलोगों का साफ-साफ कहना है कि भूमिहार समाज के साथ जो किया गया है, वो ठीक नहीं है.

अमरेन्द्र कुमार शर्मा और अक्षय कुमार ने साफ-साफ कहा है कि लगातार इस जाति के लोग बीजेपी को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने निश्चित तौर पर भूमिहार और ब्राह्मण के जाति के लोगों को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं दिया है. निश्चित तौर पर यह उचित नहीं है. कहीं न कहीं इन्हीं सब बातों को लेकर पूरे समाज में रोष है.

देखें रिपोर्ट.


भाजपा में हमारे भूमिहार समाज का बहुता बड़ा रोल है. जंगलराज से लकेर सत्ता तक लाने में हमारे समाज के लोगों ने काफी कुर्बानियां दिया है. चुनाव के समय में भूमिहार समाज के लोगों को जैसे-तैसे टिकट दिया गया. पोस्टर लगाने को लेकर यदि पार्टी कार्रवाई करेगी तो बहुत खुशी की बात होगी.
-अमरेन्द्र कुमार शर्मा, बीजेपी नेताआगे भी लड़ते रहेंगे लड़ाई
बीजेपी नेता का साफ-साफ कहना था कि पार्टी कार्रवाई करें या कुछ करें कोई परवाह नहीं है. लेकिन भूमिहार और ब्राह्मण जाति के लोगों को लेकर लड़ाई लड़ते रहेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details