बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस' के लिए जाने जाते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस' के लिए जाने जाते हैं. बिहार सरकार की योजनाएं सामाजिक जड़ता को दूर करने और मानव विकास सूचकांक को बेहतर करने के लिए ही होती हैं, जिसे देर-सबेर अन्य राज्य या केंद्र सरकार भी अपनाती है.

By

Published : Jul 5, 2019, 6:52 PM IST

सीएम नीतीश कुमार

पटना:बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार द्वारा लिए गए फैसले व्यापक परिदृश्य में होते हैं, जिसका प्रमाण शुक्रवार को एक बार फिर तब मिला, जब केंद्र ने बिहार के 'हर घर नल जल' योजना को अपनाने की बात कही.

मंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'पॉलिटिक्स विथ डिफरेंस' के लिए जाने जाते हैं. बिहार सरकार की योजनाएं सामाजिक जड़ता को दूर करने और मानव विकास सूचकांक को बेहतर करने के लिए ही होती हैं, जिसे देर-सबेर अन्य राज्य या केंद्र सरकार भी अपनाती है.'

'पहले ही प्रारंभ हो चुकी है योजना'
उन्होंने कहा, 'लोकसभा में केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश आम बजट में जल-जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर में पानी पहुंचाने का प्रस्ताव किया गया है. बिहार में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 'हर घर नल जल योजना' के जरिए सभी घरों को पेयजल पहुंचाने का कार्य बिहार में पहले से ही प्रारंभ है और आज मिशन मोड के तहत इस पर कार्य हो रहा है.'

'हमारी योजनाओं को अन्य राज्य अपना रहे हैं'
नीरज कुमार ने कहा, 'बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गईं योजनाएं हों या शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य, सामाजिक जड़ता दूर करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम हों या इसे लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान, बिहार सरकार जो भी योजनाएं प्रारंभ करती है, उसे देर-सबेर अन्य राज्य या केंद्र सरकार अपना रहे हैं.'

बता दें कि, शुक्रवार को आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 'हर घर नल, हर घर जल' को अपनाए जाने की बात कही है. 'हर घर जल' योजना पर बिहार में पहले से ही काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details