बिहार

bihar

केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर CM नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मिली है ये जिम्मेदारी

By

Published : Jan 28, 2022, 10:35 PM IST

सीएम नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार (CM Nitish Chief Secretary Chanchal kumar) को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को फिलहाल चंचल कुमार के विभाग के प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

chanchal-kumar
chanchal-kumar

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव चंचल कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Chanchal kumar On central deputation) के लिए शुक्रवार को बिहार सरकार ने उन्हें कार्य मुक्त कर दिया. चंचल कुमार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के अधीन प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन बने सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार

बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर फैसला लिया था और अधिसूचना भी जारी कर दी थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने चंचल कुमार के विरमित किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. चंचल कुमार के पास मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के अलावे सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव और मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी और महानिदेशक बिपार्ट का प्रभार था.

फिलहाल वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, अपर मुख्य सचिव जनशिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग और मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार, मिशन सोसायटी महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-पटना: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, केंद्रीय सड़क मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेवारी

इसके साथ ही प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग संजीव हंस को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी और प्रबंध निदेशक बिहार राज्य जल विद्युत निगम के साथ निदेशक ब्रेडा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, आलोक कुमार को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव उद्योग विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है. वहीं, मनोज कुमार को संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है. इस बारे में अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details