बिहार

bihar

BIG NEWS: CISF ने पटना एयरपोर्ट से संदिग्ध अफगानी नागरिक को लिया हिरासत में

By

Published : Sep 23, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 10:35 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, डॉक्यूमेंट चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाया गया था. सीआईएसएफ जवान अफगानी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

CISF detains an Afghan citizen at Patna airport
CISF detains an Afghan citizen at Patna airport

पटना:बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सीआईएसएफ के जवानों ने डॉक्यूमेंट चेकिंग के दौरान एक अफगानी युवक को हिरासत में लिया है. सीआईएसएफ (CISF) के जवान उसे रोककर पूछताछ कर रहे है. अफगानी नागरिक का नाम जावेद नियाजी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जावेद नियाजी के वीजा की वैधता अवधि समाप्त हो गई थी. बावजूद इसके वह भारत में रह रहा था. यही कारण था कि सीआईएसएफ के जवान ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

सीआईएसएफ के सूत्रों की माने तो उससे लगातार पूछताछ कि जा रही है. बताया जा रहा है कि उसके परिवार के सदस्य बिहार के दरभंगा जिले में रहते है और उसने खुद अफगानिस्तान की सदस्यता ले रखी है. इसी वजह से वो परिवार से मिलने के लिए दरभंगा आया था.

जानकारी के अनुसार, परिवार के किसी सदस्य का तबीयत खराब होने के कारण उसे दिल्ली ले जा रहा था. इस दौरान ही पटना एयरपोर्ट पर जब उसके कागजात चेक किए गए तो वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी. जिस कारण से सीआईएसएफ के जवान ने उसे रोककर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें -दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर घटी यात्रियों की भीड़

Last Updated : Sep 23, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details