बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में राहत कार्य के लिए लगाया जाएगा चॉपर, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से की थी मांग - पटना में बाढ़

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए चॉपर का इस्तेमाल होगा. पटना में बाढ़ के कहर से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.

पटना में राहत कार्य के लिए लगाया जाएगा चॉपर

By

Published : Sep 30, 2019, 10:15 AM IST

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक में भी पानी भर चुका है. भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. वहीं बिहार में राहत कार्य के लिए चॉपर लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसके लिए मांग की है. सुबह 11 बजे दोनों चॉपर पटना में लैंड करेंगे.


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होगा चॉपर का इस्तेमाल
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के चॉपर का इस्तेमाल होगा. पटना में बाढ़ के कहर से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. राज्य सरकार ने केंद्र से पटना में रेस्क्यू और बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने की मांग की है. भयावह हो चली बाढ़ से निपटने के लिए बिहार सरकार ने एयरफोर्स से भी मदद मांगी है. बिहार सरकार की तरफ से एयरफोर्स से चॉपर की डिमांड की गई है. इससे पटना में जगह-जगह पानी में फंसे लोगों को सहायता दी जाएगी.

बारिश के कारण लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त


डीवाटरिंग पम्प की कराई जाएगी व्यवस्था
इसके साथ ही पटना से पानी निकलने के लिए आपदा प्रबंधन प्रधान सचिव ने कोल मंत्रालय सचिव से फोन पर बात की है. वहीं, बिहार को सोमवार तक डिवाटरिंग पम्प दिलाने की बात कही गई है. सीएम सचिवालय के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोल मंत्रालय सोमवार तक डीवाटरिंग पम्प मुहैया कराएगा.

पटना का कंकड़बाग इलाके में लगा जलजमाव


राहत कार्य में जु़टी एनडीआरएफ की टीम
पटना में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे पूरे पटना शहर में जलजमाव हो गया है. पटना के अधिकांश इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस विकराल समस्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details