पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक में भी पानी भर चुका है. भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. वहीं बिहार में राहत कार्य के लिए चॉपर लगाया जाएगा. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसके लिए मांग की है. सुबह 11 बजे दोनों चॉपर पटना में लैंड करेंगे.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में होगा चॉपर का इस्तेमाल
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के चॉपर का इस्तेमाल होगा. पटना में बाढ़ के कहर से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. राज्य सरकार ने केंद्र से पटना में रेस्क्यू और बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने की मांग की है. भयावह हो चली बाढ़ से निपटने के लिए बिहार सरकार ने एयरफोर्स से भी मदद मांगी है. बिहार सरकार की तरफ से एयरफोर्स से चॉपर की डिमांड की गई है. इससे पटना में जगह-जगह पानी में फंसे लोगों को सहायता दी जाएगी.