पटना:बिहारके दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. उनके टेंडर भी जारी हो गए. यह सड़क परियोजना बहादुरगंज-अररिया और मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लेन सड़क की है. इन दोनों सड़कों के निर्माण पर ढ़ाई हजार करोड़ की राशि खर्च होगी.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
नेपाल और बंगाल जाना भी होगा आसान
बहादुरगंज से अररिया के बीच सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी. 45 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 780 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. तो वहीं, गलगलिया से बहादुरगंज के बीच 49 किलोमीटर सड़क के निर्माण की मंजूरी मिली है. इस पर 766 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. वहीं, सीमावर्ती अररिया-गलगलिया फोरलेन सड़क पर 1546 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. बता दें कि अररिया गलगलिया सड़क मार्ग की लंबाई 94 किलोमीटर लंबी है.
सड़क के निर्माण से अररिया के अलावे मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल को भी लाभ मिलेगा. नेपाल के साथ-साथ बंगाल आना-जाना भी इन सड़कों के निर्माण से आसान हो जाएगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मुंगेर से मिर्जा चौक तक बनने वाले 124 किलोमीटर लंबी सड़क में से दो पैकेज की मंजूरी दी है. 58 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क पर 1685 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. ऐसे मुंगेर- मिर्जापुर सड़क के चारों पैकेज पर 5850 करोड़ की राशि खर्च करने का है. मुंगेर से मिर्जापुर चौक तक बनने वाले सड़क से भागलपुर सहित कई जिलों में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हर खेत तक पानी की योजना: 'मोबाइल ऐप' से होगी सर्वे की शुरुआत
वेबसाइट पर भी जल्द जारी होगी टेंडर की सूचना
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार जल्द ही टेंडर का निपटारा कर दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एजेंसी को काम सौंप दिया जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार 80 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम इन योजनाओं के लिए हो गया है. टेंडर की सूचना को वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा.