बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भवन निर्माण विभाग ने सुमो के आरोप को झुठलाया, कहा- तेजस्वी के बंगले में नहीं हुई फिजूलखर्ची - tejaswi yadav

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि वे अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में पांच देशरत्न मार्ग बंगले में हाई लेवल की सजावट और कई प्रकार के फिजूल खर्च किए थे.जिसको भवन मंत्री ने निराधार बताया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 21, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 8:17 AM IST

पटना: विवादों में रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुराना बंगला 5 देशरत्न मार्ग एक बार फिर से चर्चा में है. भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी यादव पर लगे फिजूखर्ची के आरोपों को नकार दिया है. विभाग ने जांच में ये पाया कि बंगले में कोई भी अनावश्यक खर्च नहीं किया गया है.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि वे अपने उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में पांच देशरत्न मार्ग बंगले में हाई लेवल की सजावट और कई प्रकार के फिजूल खर्च किए थे. जिस पर सुशील मोदी ने भवन निर्माण से यह मांग की थी कि इस भवन की जांच की जाए.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

भवन मंत्री ने आरोपों को बताया निराधार
सुशील मोदी के इस मांग पर भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने इस बंगले की जांच की. उन्होंने कहा कि पांच देशरत्न मार्ग बंगले की संपूर्ण जांच हो चुकी है. इस बंगले में कोई भी ऐसी फिजूल खर्च नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुमो ने जो भी आरोप लगाए थे, इस बंगले में फिजूलखर्च को लेकर वे सब बेबुनियाद हैं.

विपक्ष हुआ हमलावर
भवन निर्माण के इस बयान के बाद से विपक्ष सरकार पर और भी हमलावर हो गया है. विपक्ष के मुताबिक जो भी आरोप सुशील मोदी ने तेजस्वी पर लगाए थे, वो निराधार निकला. अब ऐसे में सुमो क्या कहेंगे.

  • पांच देशरत्न मार्ग बंगले में पहले तेजस्वी यादव रहते थे.
  • तेजस्वी से बंगला खाली कराने को लेकर काफी विवाद हुआ.
  • उपमुख्यमंत्री के तौर पर सुशील मोदी ने बंगले में प्रवेश किया.
  • सुमो ने तेजस्वी पर बंगले में जरूरत से ज्यादा खर्च करने का आरोप लगाया.
  • भवन निर्माण मंत्री ने की जांच.
  • सुशील मोदी के आरोप हुए फेल

28 को विधानमंडल की बैठक

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव बिहार से नदारद हैं. महागठबंधन के सभी सदस्य बल्कि उनकी अपनी पार्टी के नेता भी उन्हें बेसब्री से खोज रहे हैं. 28 जून से बिहार विधानमंडल का सत्र भी शुरू होने वाला है. लेकिन तेजस्वी यादव की अब तक कोई खोज खबर नहीं है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details