बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी का आरोप- CAA पर लोगों को भड़का रहा विपक्ष

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जो इस देश के नागरिक हैं उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा. जो यहां सिटिजनशिप के लिये आते हैं तो उन्हें भी पूरे सम्मान के साथ यहां की नागरिकता दी जाएगी. लेकिन विपक्ष के लोग भड़काने का काम कर रहे हैं.

By

Published : Dec 16, 2019, 12:25 PM IST

patna
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद

पटना: संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद कानून बन गया है. नार्थ ईस्ट सहित कई इलाकों में इस कानून को लेकर विरोध जारी है. राजधानी पटना में भी प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लकेर भाजपा ने कांग्रेस और राजद पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.

नागरिकता संशोधन कानून पर सूबे में सियासत जारी है. महागठबंधन के सभी घटक दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं. सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी है. भाजपा ने विपक्ष के विरोध को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.

बयान देते बीजेपी के नेता

ये भी पढ़ें-RJD की लोगों से अपील- CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से करें आंदोलन

विपक्ष पर लोगों को भड़काने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी को भी दिक्कत नहीं है. इस देश के जो भी नागरिक हैं उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा. जो यहां सिटिजनशिप के लिये आते हैं तो उन्हें भी पूरे सम्मान के साथ यहां की नागरिकता दी जाएगी. लेकिन विपक्ष के लोग लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details