बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता नित्यानंद राय बोले - 2019 की जीत हमारी है, अब 2020 की बारी है

नित्यानंद राय ने बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिसके साथ पीएम मोदी का नाम, काम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आशीर्वाद हो तो उसके खिलाफ कोई क्षत्रप काम नहीं आता.

By

Published : May 24, 2019, 4:29 AM IST

नित्यानंद राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटना: लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीतने पर कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान जी समेत एनडीए के सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी जी के संदेश को पहुंचाया है. यह जीत बिहार वासियों की जीत है.

पीएम और अमित शाह की तारीफ

नित्यानंद राय ने बिहार वासियों की ओर से नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. उजियारपुर में उपेंद्र कुशवाहा से मुकाबले पर कहा कि काम करने वाले आदमी और जिसके साथ नरेंद्र मोदी का नाम और काम हो. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आशीर्वाद हो तो उसके खिलाफ कोई क्षत्रप काम नहीं आता. उपेंद्र कुशवाहा पौने तीन लाख वोटों से हारे हैं.

नित्यानंद राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

जनता को दिया धन्यवाद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद देकर2019 लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दिलाई है. इस जीत के लिए बिहार की जनता धन्यवाद की पात्र है. हम बिहारवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं. हमें विश्वास है कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भी जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details