बिहार

bihar

Vedant Verma: मास्टर्स डिग्री मिलने पर विदेशी सरजमीं पर लहराया तिरंगा, VIDEO वायरल

By

Published : Jul 19, 2023, 7:56 PM IST

स्कॉटलैंड से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के पटना के वेदांत वर्मा तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं. वेदांत स्कॉट्लैंड में पढ़ाई कर मास्टर्स डिग्री हासिल की है. कन्वोकेशन सेरिमनी में उन्होंने तिरंगा लहराकर देश प्रेम को दिखाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

स्कॉटलैंड में वेदांत का तिरंगा लहराते वीडियो वायरल

पटनाःदेशभक्ती ऐसी चीज है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है. हर लोगों को अपने देश की मिट्टी से प्यार है, चाहें वे विदेश में क्यों न रहें. हर जगह अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसा ही पटना के रहने वाले वेदांत ने स्कॉट्लैंड में तिरंगा लहरा कर किया. इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःStudy In Abroad : भारतीय छात्रों को डिग्री के कई विकल्प ऑफर कर रही है ये अमेरिकी यूनिवर्सिटी

अपने माता-पिता के साथ वेदांत वर्मा

स्कॉट्लैंड मास्टर ड्रिग्री:वेदांत ने स्कॉट्लैंड मास्टर ड्रिग्री लेने के दौरान कार्यक्रम में तिरंगा लहरा कर देश प्रेम का परिचय दिया. इसके बाद वेदांत का तिरंगा लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. वेदांत की चारो ओर खूब तारीफ हो रही है कि उन्होंने विदेश में रहते हुए भी देश प्रेम को दिलों में सजोए रखा. उन्होंने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में इसकी जानकारी दी.

पटना के रहने वाले हैं वेदांतः वेदांत बिहार के पटना के रहने वाले हैं. इनके पिता सुनील कुमार वर्मा बिहार में प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं. वेदांत स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में स्ट्रेथक्लाइड विश्वविद्यालय (Strathclyde University Scotland) से मार्केटिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. 30 जून को कन्वोकेशन सेरिमनी में उन्होंने मंच से तिरंगा लहराकर देश प्रेम को दिखाया.

प्रधानमंत्री का दौरा से बढ़ी भावनाः वेदांत ने बताया कि उनके संस्थान में और खासकर ग्लास्को सिटी में पाकिस्तानी की संख्या अधिक है. भारतीय समुदाय के लोग भी यहां रहते हैं, लेकिन खुद को भारतीय बोलने में हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को गर्व से बोलना चाहिए कि हम भारतीय हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री का जो दौरा हुआ. इसके बाद से यहां के भारतीय समुदायों में भारतीय होने की भावना बढ़ी है.

"लोगों को अपनी जड़ को नहीं भूलना चाहिए. स्कॉलरशिप लेकर ग्लास्को में मास्टर्स डिग्री करने के लिए आए थे. डिग्री लेने के बाद मंच पर तिरंगा लहराया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बहुत लोग मैसेज के माध्यम से तारीफ कर रहे हैं, जो बहुत अच्छा लग रहा है. कहीं भी रहे, एक भारतीय होने के नाते भारतीयता व अपनी संस्कृति को नहीं भूले."-वेदांत वर्मा, पटना वासी

12वीं तक पटना में हुई पढ़ाईः वेदांत वर्मा ने के पिता सुनील कुमार वर्मा बिहार में प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व रिटायर हुए हैं, उनके पिताजी तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ओएसडी भी रह चुके हैं. माताजी अनुपम वर्मा गृहिणी हैं. वेदांत की 12वीं तक की पढ़ाई लिखाई संत माइकल हाईस्कूल से हुई है. बेंगलुरु के रेवा यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक करने के बाद स्कॉलरशिप लेकर स्कॉटलैंड के ग्लासको शहर में पढ़ने चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details