बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी: 27 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में राजस्थान से भिड़ेगी बिहार की टीम

आत्मविश्वास से लबरेज आशुतोष अमन के नेतृत्व में बिहार की टीम राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है.

By

Published : Jan 24, 2021, 10:40 PM IST

्

पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 26 जनवरी से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. बिहार क्रिकेट संघ मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार की टीम ने प्लेट ग्रुप में अपने सभी पांचों मैच जीतकर 20 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

कृष्णा पटेल ने कहा कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में 27 जनवरी को राजस्थान के साथ होने वाले चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए बिहार की टीम खूब पसीना बहा रही है. आत्मविश्वास से लबरेज आशुतोष अमन के नेतृत्व में बिहार की टीम किसी भी सूरत में राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. जिसके लिए पूरी टीम प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही है.

प्रैक्टिस करती बिहार की टीम

क्वार्टर फाइनल मुकाबला का कार्यक्रम:

  • 26 जनवरी को प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर्नाटक और पंजाब के बीच
  • दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच
  • 27 जनवरी को तीसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला हरियाणा और बड़ोदरा के बीच
  • चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार और राजस्थान के बीच 27 जनवरी को खेला जाएगा.
    बिहार टीम प्रबंधक

सेमीफाइनल मुकाबला का कार्यक्रम:

  • 29 जनवरी से सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
  • प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला, दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता और चौथे क्वार्टर फाइनल के विजेता के बीच
  • दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला, प्रथम क्वार्टर फाइनल के विजेता और तीसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता के बीच सरदार बल्लभभाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.

फाइनल मुकाबला:

  • सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल की दो विजेता टीमों के बीच 31 जनवरी 2021 को सरदार बल्लभभाई पटेल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details