बिहार

bihar

Patna News: अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा गौतम, 2023 हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ चयन

By

Published : May 16, 2023, 12:49 PM IST

राजधानी पटना के मसौढ़ी के एक छोटे से गांव कल्याणपुर का निवासी गौतम कुमार अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. दरअसल कैलिफोर्निया में आयोजित हो रहे हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम में उसका चयन किया गया है. जो पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम में बिहार का गौतम
हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम में बिहार का गौतम

मसौढ़ी: बिहार का बेटा इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. मसौढ़ी के कादिरगंज थाना के कल्याणपुर मुसहरी संजय मांझी के पुत्र गौतम का चयन 2023 हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम 2023 में किया गया है. इसका आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया जा रहा है. इस प्रोग्राम में दुनिया भर से मात्र 20 लोगों का ही चयन किया गया था. महीने भर चलने वाले इस विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित कार्यक्रम में गौतम एकमात्र भारतीय है जो अपने देश का नाम रौशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पढ़ें-कैमूर की हुमा तनवीर ने किया बिहार का नाम रौशन, एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड 2021 से सम्मानित

17 विभिन्न देशों से आएंगे युवा: गौताम भारत से एकमात्र युवक हैं जो अमेरिका में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम जुलाई में होगा जिसमें 17 विभिन्न देशों के युवाओं को एक साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में आमंत्रित किया जाएगा. गौतम एक टोला सेवक संजय मांझी का बेटा है, उसके पिता मजदूरी भी करते हैं. बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाला गौतम काफी तेजतर्रार टैलेंटेड युवा है. इसके अलावा उसकी मां भी मजदूरी का काम कर घर चलाती है.

ऑनलाइन साक्षात्कार में हुआ चयन: गौतम अपने परिवार में हाई स्कूल पूरा करने और कॉलेज जाने वाला पहला सदस्य है. पूरे परिवार में यह पहला लड़का है जिसने हाई स्कूल तक और कॉलेज तक की पढ़ाई की है. गौतम ने बताया कि हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था. ऑनलाइन साक्षात्कार हुआ है जिसमें इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है. आज मैं कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित 2023 हैनसेश लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए एकमात्र भारतीय के रूप में खड़ा हूं और बहुत खुश हूं. मैं भारत का प्रतिनिधि करने के लिए उत्साहित हूं.

"हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था. ऑनलाइन साक्षात्कार हुआ है जिसमें इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है. आज मैं कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित 2023 हैनसेश लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए एकमात्र भारतीय के रूप में खड़ा हूं और बहुत खुश हूं. मैं भारत का प्रतिनिधि करने के लिए उत्साहित हूं."-गौतम, युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details