बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IMA का एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, 9 अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप

एनआरएस अस्पताल कोलकाता के डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के बाद डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में आज दूसरी बार बिहार के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसको लेकर राज्य के तमाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी कार्य सुबह से ही बंद है.

By

Published : Jun 17, 2019, 1:03 PM IST

डॉक्टर हड़ताल पर

पटनाः राज्य में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और आईएमए के आह्वान पर एक दिवसीय ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया गया है.

बता दें कि एनआरएस अस्पताल कोलकाता के डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के बाद डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में आज दूसरी बार बिहार के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसको लेकर राज्य के तमाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी कार्य सुबह से ही बंद हैं.

डॉक्टर हड़ताल पर

मरीजों को हो रही परेशानी
ओपीडी कार्य ठप होने के कारण अस्पताल में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच समेत विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को परेशानी हो रही है.

डॉक्टर हड़ताल पर

मांग पूरा न होने तक विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी
डॉक्टरों ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सा सेवा संस्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन चलता रहेगा. हालांकि, इससे गरीब मरीजों के इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं होगी. सरकार को डॉक्टरों की मांग पर विचार करना होगा और त्वरित कार्रवाई करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details