बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएलएड 2018-20: बिहार बोर्ड ने जारी किया EXAM शेड्यूल, इस दिन होगीं परीक्षाएं

प्रशिक्षण सत्र 2018- 20 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन आगामी 2 सितंबर से 7 सितंबर के बीच राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

By

Published : Aug 18, 2019, 8:22 PM IST

डी.एल.एड सत्र 2018-20 की परीक्षा का शेड्यूल जारी

पटना: बिहार बोर्ड ने डी.एल.एड. प्रशिक्षण सत्र 2018-20 की पहली बार आयोजित की जा रही प्रथम वर्ष 2019 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 2 सितंबर से 07 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी.

2 सितंबर से 7 सितंबर के बीच परीक्षा
ईआरसी/ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के दो वर्षीय डी.एल.एड. कोर्स में नामांकित विद्यार्थिंयों के लिए पहली बार परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस संबंध में बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र 2018- 20 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर से 7 सितंबर के बीच राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो पालियों परीक्षा कराई जाएगी.

डी.एल.एड सत्र 2018-20 की परीक्षा का शेड्यूल

20 अगस्त को जारी होगा एडमिट कार्ड
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर 20 अगस्त को अपलोड होगा. परीक्षार्थियों को समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. जिसमें संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के हस्ताक्षर जरूरी होंगे. इसके साथ ही बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक 2020 के परीक्षार्थी जिन्होंने 4 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरा है. उनके लिए बोर्ड ने 24 अगस्त तक फीस जमा करने की अंतिम तारीख जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details