बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7th Phase Election: कई बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर, इन सीटों पर देश भर की नजर

बिहार में सातवें चरण के चुनाव के तहत 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें से तीन सीट ऐसी हैं, जहां मुकाबला बेहद रोचक नजर आ रहा है.

By

Published : May 13, 2019, 11:02 PM IST

Updated : May 13, 2019, 11:50 PM IST

battle of seventh phase lok sabha election in bihar

पटना: सातवें चरण में बिहार की जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है. उनमें चार केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इन 8 सीटों में से 3 सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला खासा रोचक नजर आ रहा है. बाकी सीटों पर महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है और मुकाबले में वही प्रत्याशी हैं, जो पिछली बार थे.

देश भर की नजर पटना साहिब पर टिकी हुई है. यहां से महागठबंधन उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के बीच कांटे की टक्कर है. तो वहीं, जहानाबाद में जदयू प्रत्याशी और राजद उम्मीदवार और तेज प्रताप यादव के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार की वजह से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इनके अलावा पाटलिपुत्र, सासाराम, बक्सर, आरा और कारकाट में वही प्रत्याशी मैदान में हैं, जो पिछली बार थे.

जानकारी देते संवाददाता अमित वर्मा

इनके बीच होगी सीधी टक्कर

  • पाटलिपुत्र में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के सामने राजद की प्रत्याशी मीसा भारती हैं.
  • काराकाट में जदयू के प्रत्याशी महाबली सिंह के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा हैं.
  • आरा में केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह का मुकाबला राजद समर्थित माले उम्मीदवार राजू यादव से है.
  • वहीं, बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ मैदान में राजद के दिग्गज नेता जगदानंद सिंह हैं.
  • सासाराम में भी पिछली बार की तरह ही पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का मुकाबला बीजेपी के छेदी पासवान से है.

नालंदा का चुनाव
नालंदा में पिछली बार जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा को हराया था. 2014 के चुनाव में जदयू, कांग्रेस और लोजपा के प्रत्याशी यहां मैदान में थे. इस बार महागठबंधन से यहां हम पार्टी को सीट को मिली है. हम ने यहां से अशोक कुमार चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है.

जहानाबाद में जंग
आखिरी चरण में बिहार की जहानाबाद सीट भी काफी चर्चा में है, जहां वर्तमान सांसद डॉ अरुण कुमार एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र यादव हैं. इनके अलावा एनडीए की ओर से जदयू ने जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है. इनके साथ-साथ तेज प्रताप यादव ने भी निर्दलीय चंद्र प्रकाश यादव को समर्थन देकर जहानाबाद का मुकाबला रोचक बना दिया है.

Last Updated : May 13, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details