बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राज्य स्तर पर हुआ बाल दरबार का आयोजन, बच्चों ने समाज कल्याण विभाग को दिए सुझाव

समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ की ओर से पटना में बाल दरबार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अधिवेशन भवन में कराया गया. इस मौके पर बिहार के विभिन्न राज्यों से बाल गृह के बच्चे आए और अपनी बातों को रखा.

बाल दरबार का हुआ आयोजन
बाल दरबार का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 20, 2021, 7:26 PM IST

पटनाः विश्व बाल दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) एवं यूनिसेफ द्वारा बाल दरबार का आयोजन किया गया. 14 नवंबर विश्व बाल दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर आयोजन की शुरुआत की गई थी. इस कड़ी में आज 20 नवंबर को पटना के अधिवेशन भवन में राज्य के विभिन्न जिले के बाल गृह के बच्चे पहुंचे. आज समापन समारोह के दौरान उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों के सामने अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें- किशनगंज बाल गृह में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बाल दरबार, हमारे अधिकार, हमारी आवाज कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आये बच्चों ने मुख्य अतिथि मंत्री मदन साहनी से अपनी आपबीती सुनायी और सुझाव भी दिए. कई बच्चों ने काफी अच्छा सुझाव दिया. उसको तत्काल अधिकारी के द्वारा अमल किया गया. खास बात यह है कि बाल दरबार में राज्य के सभी 34 बाल/बालिका गृहों से भी बच्चे-बच्चियां शामिल हुए.

पटना में बाल दरबार का हुआ आयोजन, देखें वीडियो

समाज कल्याण विभाग की तरफ से इस आयोजन से बच्‍चे, किशोर व किशोरियां खुद से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय व सुझाव अभिव्‍यक्‍त किया. बता दें कि बाल दरबार आयोजन में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बच्चियों व किशोर-किशोरियों की एक-एक बात को गंभीरता से सुना.

संवाद के दौरान मिले बच्चों के सुझावों के आधार पर तैयार किए गए चार्ट ऑफ डिमांड्स को नीति निर्धारकों को सौंपा जाएगा. जो बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु और कारगर नीतियां बनाने में सहायक सिद्ध होंगी. बता दें कि राज्य स्‍तरीय बाल दरबार में भाग लिए बच्चों व किशोर-किशोरियों के द्वारा सुझावों एवं मांगों का संकलित चार्ट समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के मंत्री एवं अधिकारियों को सौंपा जाएगा.कोविड महामारी के दौरान बच्चों ने क्या खोया, क्या पाया इसके लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया था.

'बाल दरबार में जो मामला आया है, उसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग और लेबर डिपार्टमेंट से जुड़ा मामला है. समाज कल्याण विभाग इन बच्चों से जुड़े मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगा और आने वाले दिनों में बच्चों के लिए और क्या कुछ किया जा सकता है, विभाग इसके लिए गहन चिंतन भी करेगा.'-मदन साहनी, मंत्री, समाज कल्याण विभाग

इसे भी पढ़ें:कैमूर में पर्यवेक्षण और बाल गृह का निर्माण कार्य शुरू, 9 करोड़ रुपये की आयेगी लागत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details