पटनाः विश्व बाल दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) एवं यूनिसेफ द्वारा बाल दरबार का आयोजन किया गया. 14 नवंबर विश्व बाल दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर आयोजन की शुरुआत की गई थी. इस कड़ी में आज 20 नवंबर को पटना के अधिवेशन भवन में राज्य के विभिन्न जिले के बाल गृह के बच्चे पहुंचे. आज समापन समारोह के दौरान उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों के सामने अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ें- किशनगंज बाल गृह में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बाल दरबार, हमारे अधिकार, हमारी आवाज कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आये बच्चों ने मुख्य अतिथि मंत्री मदन साहनी से अपनी आपबीती सुनायी और सुझाव भी दिए. कई बच्चों ने काफी अच्छा सुझाव दिया. उसको तत्काल अधिकारी के द्वारा अमल किया गया. खास बात यह है कि बाल दरबार में राज्य के सभी 34 बाल/बालिका गृहों से भी बच्चे-बच्चियां शामिल हुए.
समाज कल्याण विभाग की तरफ से इस आयोजन से बच्चे, किशोर व किशोरियां खुद से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय व सुझाव अभिव्यक्त किया. बता दें कि बाल दरबार आयोजन में समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बच्चियों व किशोर-किशोरियों की एक-एक बात को गंभीरता से सुना.