बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आयुष डॉक्टरों ने रोजगार को लेकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आयुष डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांगों को लेकर सरकार ध्यान नहीं देती तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि हम लोग के लिये भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

By

Published : Sep 12, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:43 PM IST

Patna
आयुष डॉक्टरों ने रोजगार को लेकर किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पटना:जिले की सड़कों पर शनिवार को बेरोजगारी को लेकर आयुष डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान बेरोजगारी के खिलाफ डॉक्टरों का कहना था कि हमें पास आउट हुए 10 साल हो गए, लेकिन आज तक सरकार ने हमारी बहाली नहीं की है. वहीं, उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द सभी डॉक्टरों की नियुक्ति करें. मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा.

क्या है डॉक्टरों की मांगें ?

  • 1. होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए यथाशीघ्र बहाली निकाली जाए.
  • 2. सरकार को होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए एक नियमित समय-समय से बहाली लायी जाए और उनका जीविका अर्पण के लिए यथासंभव बहाली लाकर उपाय किया जाए
  • 3. सीएचओ के होम्योपैथिक डॉक्टरों के पेंडिंग रिजल्ट को जल्द से जल्द घोषित किया जाए.
  • 4. आरबीएसके और एनआरएचएम में जो रिक्तियां है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
  • 5. होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए आरबीएसके और एनआरएचएम के तहत नियमित बहाली निकाली जाए
  • 6. सभी को समान वेतन दिया जाए, साथ ही सैलरी का भुगतान समय पर किया जाए.
  • 7. सरकार की ओर से स्थाई नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए.
    आयुष डॉक्टरों ने रोजगार को लेकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आंदोलन की दी चेतावनी

इस दौरान आयुष डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांगों को लेकर सरकार ध्यान नहीं देती तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि हम लोग के लिये भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, तो वहीं, दूसरी ओर आयुष डॉक्टर पिंकी कुमारी ने बताया कि हम लोग की मांगों को पूरा नही होगा तो अनशन भी करेंगे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details